जयपुर । रेलवे प्रशासन की ओर से प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए छह रेलगाडियों एक्सट्रा कोच (extra coach) की अस्थायी बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इससे रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची कम होगी और यात्रियों को लाभ होगा। मार्च को देखते हए लम्बे समय से एक्सट्रा कोच (extra coach) लगाए जाने की मांग की जा रही थी। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मण्डलों में फिलहाल एसी के एक्सट्रा कोच उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए फिलहाल निम्न सभी छह रेलगाड़ियों में एक्सट्रा कोच (extra coach) केवल स्लीपर क्लास के ही लगाए जा रहे हैं।
इन गाड़ियों में बढ़े कोच
- गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से 14 मार्च को स्लीपर क्लास में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से 14 व 15 मार्च को स्लीपर क्लास में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 15 व 16 मार्च को स्लीपर क्लास में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 12495-12496 बीकानेेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में
बीकानेर से 14 मार्च को एवं कोलकाता से 15 मार्च को 01 सैकण्ड कम थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। - गाडी संख्या 14854-14863 जोधपुुर-वाराणसी-जोधपुुर मरूधर एक्सप्रेस में
14, 16 व 18 मार्च को जोधपुर से और 15, 17 व 19 मार्च को वाराणसी से स्लीपर क्लास के एक कोच की बढ़ोतरी की गई है। - गाडी संख्या 14864-14853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में
15, 17 व 19 मार्च को जोधपुर से और को एवं 15, 17 व 19 मार्च को वाराणसी से स्लीपर क्लास के एक कोच की बढ़ोतरी की जा रही है।