सिकंदराबाद। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने और प्रतीक्षा सूची क्लियर करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन की ओर से समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने की घोषणाएं की जा रही है। इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से 04 समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) सिकंदराबाद-काकिनाडा टाउन और तिरुपति- काकिनाडा टाउन के बीच चलेगी। 04 समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राकेश चैधरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, आवश्यकता पड़ने पर और ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलायी जा सकती हैं। समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) का शिड्यूल इस प्रकार रहेगा- सिकंदराबाद-काकिनाडा टाउन समर स्पेशल (02ट्रिप) गाड़ी सं. 07054 काकिनाडा टाउन-सिकंदराबाद काकिनाडा समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रेल 2019, रविवार को काकिनाडा टाउन से रात 20.45 बजे रवाना हो कर अगले दिन सोमवार सुबह 08.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 07053 सिकंदराबाद-काकिनाडा समर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 19.30 बजे निकलकर, और अगले दिन 07.20 बजे काकिनाडा टाउन स्टेशन पर पहुंचेगी। ठहराव: नलगोंडा, मिर्यालगुडा, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, विजयवाडा, गुडिवाडा,अकिवीडु, भीमवरम टाउन, तणुकु, निडदवोलु, राजमंड्री, द्बारपुडी औरसामलकोट। कोच: एसी टू टायर, एसी थ्री टायर, स्लीपर और सामान्य सैकण्ड क्लास कोच। काकिनाडा टाउन-तिरुपति ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी (02 ट्रिपं) गाड़ी सं. 07432 तिरुपति-काकिनाडा टाउन समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रेल 2019 को तिरुपति स्टेशन से रात 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को सुबह 07.30 बजे काकिनाडा टाउन स्टेशन पर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 07431 काकिनाडा टाउन-तिरुपति गाड़ी, शुक्रवार को काकिनाडा टाउन स्टेशन से रात 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार सुबह 06.30 बजे तिरुपति स्टेशन पर पहुंचेगी। ठहराव : सामलकोट, राजमंड्री, ताडेपल्लीगुडेम, एलूरु, विजयवाडा, तेनाली, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर और रेणिगुंटा। कोच: एसी टू टायर, एसी थ्री टायर, स्लीपर और सामान्य सैकण्ड क्लास कोच।