उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया लालगढ़ वर्कशाॅप का निरीक्षण

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक (nwr gm) राजेश तिवाडी ने शनिवार को लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कशाॅप का निरीक्षण किया। यह दौरा उनके वार्षिक निरीक्षण का हिस्सा है। तिवाड़ी ने लालगढ़ वर्कशाॅप में हाल ही बने नए हिस्से को देखा। लालगढ़ रेलवे वर्कशाॅप उत्तर-पश्चिमी कोने में नया शैड बनाया गया है। इस शैड में ब्राॅड्रगेज वैगन की पीरियडिकल ओवर हाॅलिंग पीओएच का काम होगा। वार्षिक निरीक्षण होने के कारण तिवाड़ी ने सिर्फ औपचारिकता ही दिखाई। हालांकि वह वर्कशाॅप की हर शाखा में गए और कर्मचारियों से बात भी की। कई कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं भी बताई। निरीक्षण के दौरान कुछेक स्थानों पर अस्त-व्यस्त व्यवस्थाएं देखकर महाप्रबंधक (nwr gm) तिवाड़ी ने अधिकारियों से जानकारी भी ली। उन्होंने वर्कशाॅप कर्मचारियों और अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित रखकर काम करने और एक दूसरे का सहयोग करने के निर्देश दिए। तिवाड़ी ने रेलवे वर्कशाॅप में इलेक्ट्रिक इंजन की मैंटीनेंस की सम्भावनाएं टटोली। उनका कहना था कि एक-दो इलेक्ट्रिक इंजन की मरम्मत एवं रखरखा का काम यहां शुरू किया जासकता है। उनके साथ चल रहे मण्डल रेल प्रबंधक एके दुबे ने उन्हें इस वर्कशाॅप के इतिहास के बारे में बताया। दुबे ने इस वर्कशाॅप में लगातार घट रही कर्मचारियों की संख्या के बारे में बताया तो महाप्रबंधक (nwr gm) ने कर्मचारियों से ही इसका हल निकालने के लिए उनसे चर्चा भी की लेकिन फौरी तो सभी बातें पूरी होना सम्भव नहीं हैं। महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों से मन लगाकर काम करने की अपील की।

ये रहे सााथ

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महा प्रबंधक राजेश तिवाड़ी के दौरे के समय प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर विरेन्द्र कुमार ,वित्त विभाग की श्रीमती तृप्ति माथुर, प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर रोहिताश् वकुमार अटोलिया, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर बी डी कासवान,बीकानेर मण्डल रेल प्रबंधक ए.के. दूबे, अपर मण्डल रेल प्रबधक सुभाष चन्द्रा, चीफ वक्र्स मैनेजर मीणा सुभाष चन्द, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना, समेत अनेक अफसर शामिल थे। इसके अलावा निरीक्षण के बड़ी संख्या में कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई थी।